वजन कम करने के लिए आपका खान-पान (Your Diet for Obesity)
- इन फलों का करें सेवन …
- मौसमी फल और सब्जियों का सेवन …
- कम वसा वाले दूध से होता है वजन कम …
- हल्के भोजन से होता है वजन कम …
- अच्छी भूख लगने पर ही खाएं खाना …
- नहीं करें कफ को बढ़ाने वाले आहार का सेवन …
- गेहूं के आंटे का अधिक और चावल से बने पदार्थों का कम सेवन
For instance, 10 दिन में 10 किलो वजन कैसे कम करें? शादी से पहले 10 दिन में होगा वजन कम , जानें टिप्स
- इतने कम समय में आपको जब मोटापा घटाना हो, तो ध्यान रखें खाने की मात्रा एकदम से बिल्कुल कम न करें । …
- खाने में तैलीय व मसालेदार चीजों से बिल्कुल परहेज करें । …
- बिस्किट, ब्रेड, नमकीन, चॉकलेट, चिप्स जैसी चीजों से दूरी बना लें।
Truly, तेजी से वजन कम करने के लिए क्या करें? वजन कम करने के लिए आसान से टिप्स
- सुबह उठकर खाली पेट 1-2 गिलास पानी पिएं। इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ेगा।
- खाने से आधे घंटे पहले पेट भर पानी पिएं। इससे अधिक भोजन करने का मन कम करेगा।
- ज्यादा ऑयली चीजें, बर्गर, पिज्जा, पनीर आदि खाने से बचे।
- शुगर युक्त चीजों का सेवन कम से कम करें क्योंकि इसे वजन तेजी से बढ़ता है।
7 दिन में 10 किलो वजन कैसे घटाएं?
जानिए वजन घटाने वाले इन टिप्स के बारे में –
- रोजाना एक कप हल्का गर्म पानी पिएं। लगातार एक माह पीने से आपका कम से कम 2 किलो वजन कम हो जाएगा।
- रोजाना कपालभाति करें। …
- चीनी का सेवन बेहद कम कर दें। …
- खाने के बाद वज्रासन करें। …
- सप्ताह में एक बार व्रत रखें। …
- व्रत के समय फलों का सेवन करें।
Then, 1 दिन में 1 किलो वजन कैसे कम करें?
1 दिन में 1 किलो वजन कैसे कम करें – How to Lose 1 Kg of Weight in a Day in Hindi
- १. गर्म पानी पिएं
- २. व्यायाम
- ३. ग्रीन टी
- ४. प्रोटीन का सेवन करें
- ५. मीठा कम खाएं
- १. फल और सब्जियों का अधिक सेवन
- २. रिफाइंड कार्ब्स का कम सेवन
- ३. प्रतिरोध व्यायाम करें
Contenus
कैसे एक सप्ताह में 20 किलो कम करने के लिए?
- Weight Loss: आजकल की लाइफस्टाइल में लोग सबसे ज्यादा अपने मोटापे से परेशान हैं.
- 1- शक्कर नहीं- सबसे पहले आपको वजन कम करने के लिए मीठी चीजें छोड़नी होंगी.
- 2- प्रोटीन ज्यादा- आपको मोटापा घटाने के लिए पूरे दिन प्रोटीन अच्छी मात्रा में लेना जरूरी है.
- 3- ग्रीन टी पिएं- अगर आपका मेटाबॉलिज्म अच्छा है तो आपका वजन नहीं बढ़ेगा.
गर्म पानी से कितने दिन में वजन कम होता है?
वजन कम करने के लिए आपको सुबह गर्म पानी जरूर पीना चाहिए. पानी से वजन कम- रोज सुबह गर्म पानी पीने से शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलते हैं. गर्म पानी पीने से भोजन के पाचन में मदद मिलती है. जिससे वजन तेजी से कम होता है.
जीरे का पानी कितने दिन पीना चाहिए?
रोजाना सुबह खाली पेट जीरा पानी पीने से पाचन तंत्र बेहतर करने में मदद मिलती है. हम सब जानते हैं कि बेहतर डाइजेशन वजन घटाने की तरफ पहला स्टेप है. स्वस्थ आंत आपके वजन को घटाने में मदद करता है. ये मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करता है.
पेट और कूल्हों की चर्बी कैसे कम करें?
हिप्स पर जमी चर्बी से बेडौल हो गई है शरीर, इन 5 उपायों को अपनाकर घटाएं कमर, कूल्हों की चर्बी
- कार्डियो एक्सरसाइज है जरूरी
- एरोबिक एक्सरसाइज का नियमित करें अभ्यास
- नारियल तेल से मालिश
- पानी पिएं कूल्हों की चर्बी घटाएं
- डाइट हो हेल्दी
कैसे एक सप्ताह में 5 किलो कम करने के लिए?
इससे पहले कि आप कैलोरी गिनना शुरू करें, उससे पहले आपको यह जानना होगा कि एक सप्ताह में 5kg या 10 पॉउण्ड वजन कम करने के लिए कितनी कैलोरी लेनी होगी। 500 ग्राम 3,500 कैलोरी के बराबर है। और आपको 5kg या 10 पॉउण्ड केवल एक सप्ताह के अंदर कम करने है।
1 महीने में 25 किलो वजन कैसे घटाएं?
Weight Loss: वजन घटाने के लिए रोज सुबह करें ये 5 काम, महीने भर में कम हो जाएगा 2 kg से भी ज्यादा वजन
- सुबह उठने के बाद पिएं पानी
- जीरे के पानी का करें सेवन
- एक्सरसाइज को न करें नजरअंदाज
- फूड्स का सेवन करते समय बरतें सावधानी
- भरपूर नींद लें
3 महीने में वजन कैसे घटाएं?
सुबह उठकर खाली पेट 1-2 गिलास पानी पिएं, इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ेगा. खाने से आधे घंटे पहले पेट भर पानी पिएं, इससे अधिक भोजन करने का मन कम करेगा. ज्यादा ऑयली चीजें, बर्गर, पिज्जा, पनीर आदि खाने से बचें. शुगर युक्त चीजों का सेवन कम से कम करें, क्योंकि इसे वजन तेजी से बढ़ता है.
कैसे एक महीने में 8 किलो कम करने के लिए?
वेट लॉस करने के लिए आपको अपनी डाइट को फॉलो करने के साथ ही एक्सरसाइज करना भी जरूरी होता है। साथ ही खुद को एक्टिव रखना होता है। अनहेल्दी फूड्स को अवॉयड करना भी जरूरी होता है। हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज और अनहेल्दी फूड को अवॉयड करके आप वजन घटाने में कामयाब हो सकते हैं।
कैसे 2 महीनों में वजन 15 किलो कम करने के लिए?
वजन घटाने के लिए बालाजी ने अपनी जीवनशैली में काफी बदलाव किए। वह कहते हैं, मैंने अपने सोने, खाने, उठने, सोशल मीडिया पर समय बिताने और एक्सरसाइज करने के समय को निर्धारित किया। इसके अलावा मैंने सभी बुरी आदतें छोड़ दी। बालाजी ने इंटरमिटेंट फास्टिंग अपनाकर और रोजाना पांच किलोमीटर चलकर दो महीने में 15 किलो वजन कम कर लिया।
ज्यादा पानी पीने से मोटापा कम होता है क्या?
अगर आप भी अपना वजन कंट्रोल में रखना चाहते हैं या कम करना चाहते हैं, तो आपको नियमित रूप से पानी (drink water for weight loss) का सेवन करना चाहिए। पानी पीने से शरीर के सभी विषैले तत्व बाहर निकल जाते हैं। पानी पीने से भूख भी कम लगती है, जिससे वजन कंट्रोल में रहता है।
क्या जीरा पानी पीने से पेट की चर्बी कम होती है?
जीरा पानी एक सिंपल घर का बना मिश्रण है जो वजन कम करने और पेट की चर्बी कम करने में आपकी मदद कर सकता है। जीरा पानी आपको हाइड्रेट रखने में तो मदद करता ही है और इसके साथ ही ये इंसुलिन सेंसिटिविटी में भी सुधार करता है।
शरीर को पतला करने के लिए क्या खाना चाहिए?
पतले होने के लिए क्या खाना चाहिए (Patle Hone Ke Liye Kya Khana Chaiye In Hindi)
- दही का करना चाहिए सेवन दही (Curd) में कैलोरी की कम मात्रा पाई जाती है।
- लौकी का करें सेवन
- खट्टे फलों का करना चाहिए सेवन
- करेला होता है फायदेमंद
- सलाद का करें सेवन
- शहद का करना चाहिए सेवन
- चोकर की रोटी खाएं
- गर्म पानी पिएं
जीरा गरम होता है क्या?
जीरा शरीर के सभी अंगों के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है और इसके उपयोग से विभिन्न प्रकार के लाभ होते हैं।
जांघ पतली कैसे होती है?
आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसे फॉलो कर जांघों के फैट को कम किया जा सकता है.
- स्क्वाट्स और लजेंस अगर आप सिर्फ अपने जांघों का फैट कम करना चाहते हैं तो लजेंस और स्क्वाट्स की अलग- अलग वेरिएशन कर सकते हैं.
- नमक खाने पर कंट्रोल करें
- ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं
- पर्याप्त मात्रा में नींद लें
3 दिनों में अपने कूल्हों से 2 इंच कैसे कम करें?
- हिप्स कम करने का उपाय है अधिक पानी का सेवन – Drink Water for Hips in Hindi.
- व्यायाम करे कुल्हें कम करने के लिए – Vyayam kare kulhe kam karne ke liye.
- योग है कुल्हें कम करने का आसान तरीका – Yoga hai kulhe kam karne ka aasaan tarika.
- हिप्स कम करने के लिए हाई इंटेंसिटी इंटरवल ट्रेनिंग – HIIT Workout for Hips in Hindi.
कमर का आकार 36 से 32 तक कैसे कम करें?
मेथीदाना का कमाल –
मोटापा पेट की चर्बी व कमर को कम करने के लिए आप एक गिलास पानी में दो चम्मच मेथी रात को भिगोकर रख दें और सुबह उठकर सबसे पहले इस मेथी को चबा चबा कर खा लें और बचा हुआ पानी ऊपर से पी लें। अगर आप रोजाना ऐसा करते हैं तो आपके पेट की चर्बी कम हो जाएगी और बहुत जल्द आपकी कमर 36 से 25 हो जाएगी।
15 दिन में पेट की चर्बी कैसे कम करें?
- नमक का रखें ध्यान नमक वाले प्रॉडक्ट जैसे पैक किए हुए चिप्स, अचार का इस्तेमाल न करें ।
- जंक फूड अगर आपके फ्रिज में जंक फूड की भरमार है, तो इन्हें तुरंत फ्रिज से निकाल दें और इनकी जगह ताजा फल सब्जियां और साबूत अनाज को शामिल कर लें।
- फलों का करें इस्तेमाल
- चावल खाने से करें परहेज
- सुबह के नाश्ते में करें ओट्स को शामिल
नींबू से पेट की चर्बी कैसे कम करें?
- नींबू की चाय वजन घटाने के लिए फायदेमंद है. एक कप चाय में नींबू की 2-3 बूंदें डालकर पीने से वजन कम करने में काफी मदद मिलती है.
- आप सुबह गुनगुने पानी में नींबू का रस मिक्स कर पी सकते हैं.
- खाली पेट आप सलाद में नींबू निचोड़कर खा सकते हैं.
- रोजाना सुबह खाली पेट हल्के गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पिएं.
1 महीने में 5 किलो कैसे कम करें?
1 महीने में 5 किलो वजन कैसे कम करें ? (how to lose 5 kgs in 1 month diet plan)
- दिन की शुरुआत: मेथी का पानी (इसके लिए एक कप पानी में 2 चम्मच मेथी रात को भिगोकर रख दें।)
- नाश्ता: एक कप सांबर के साथ 2 इडली, ग्रीन टी और 4 बादाम
- मिड मॉर्निंग:फलों से भरा एक कप
- लंच: 2 रोटी, 1 कप दाल, 1 कप सलाद।
1 महीने में 30 किलो वजन कैसे कम करें?
पैदल चलकर किया वजन कम (Lose weight by walking)
वे 6 किमी/घंटा की गति के साथ 7 किमी वॉक करती थीं, जिससे उन्हें लगभग 700 कैलोरी बर्न होती थी. इसके बाद 30 मिनट घर पर सामान्य एक्सरसाइज करती थीं, जिसमें सिटप्स (Sitps), क्रंचेस (Crunches), प्लैंक (Plank), पुश अप्स (Push ups) शामिल होती थीं.
१ महीने में ३० किलो वजन कैसे कम करें?
विशेषज्ञों के अनुसार, सप्ताह में लगभग 0.5 किलो वजन कम करना आदर्श है। जिससे आप एक महीने में लगभग 2 किलो वजन आसानी से कम कर लेंगे। ऐसा करने के लिए नियमित तौर पर व्यायाम और स्वस्थ भोजन के साथ कम कैलोरी वाले आहार का सेवन करना चाहिए। एक महीने में लगभग 1.5 से 2.5 किलो वजन घटाना सुरक्षित माना जाता है।
मेदोहर वटी कितने दिन में असर करती है?
मेदोहर वटी को आप खाना खाने के करीब 30 मिनट पहले या खाना खाने के कम से कम 60 मिनट बाद गरम पानी के साथ सेवन करें । वयस्क इस दवा की दिन में दो बार 2-3 गोलियों का सेवन करें। वहीं बच्चों को इस दवाई की दिन में दो बार 1 से 2 गोली का ही सेवन करना चाहिए। दिव्य मेदोहर वटी 100 टैबलेट मात्र 300 रुपए की आती है।
पेट की चर्बी कम करने के लिए क्या खाना चाहिए?
- मीठा नहीं : सबसे पहले आपको वजन कम करने के लिए मीठी चीजें छोड़नी होंगी।
- पूरी नींद लें : पेट की चर्बी को कम करने के लिए पूरी नींद सोना भी जरूरी है।
- नारियल पानी पिएं : अन्य फलों की तुलना में नारियल पानी में ज्यादा इलेक्ट्रोलाइट्स पाया जाता है।
- एक्सरसाइज जरूर करें :
- सूप पिएं :
- ग्रीन टी पिएं :
- पानी में शहद :